Advertisement
पेटरवार : सात किसानों को मिला योजना का स्वीकृति पत्र
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण रविवार को किया गया. इस में पेटरवार के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. जिप सदस्य मंजू कुमारी जैन, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि शांति लाल जैन, सदमा कला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार […]
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण रविवार को किया गया. इस में पेटरवार के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. जिप सदस्य मंजू कुमारी जैन, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि शांति लाल जैन, सदमा कला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, चरगी पंचायत के मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, बीटीएम लुटवरण महतो, महेश महतो ने संबोधित किया.
अकलु मांझी, कुमारी बकुल, मुक्तेश्वर मांझी, मो नसीम अंसारी, मुनैजा खातून, केवलपति मिश्रा, देवकी महतो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर बबलूयादव, कुलदीप कुमार महतो, कैलाश महतो, प्रदीप कुमार, बेनी लाल महतो आदि मौजूद थे.
कृषि विज्ञान केंद्र में भी प्रसारण : पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुभारंभ का सीधा प्रसारण व रबी किसान सम्मेलेन का आयोजन किया गया. इसमें पेटरवार, कसमार,जरीडीह, गोमिया के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, जिप सदस्य मंजू कुमारी जैन, जिला 20 सूत्री समिति सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा, इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर बोकारो के नोडल पदाधिकारी ओम प्रकाश, वरीय कृषि वैज्ञानिक उदय कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ नीना भारती, डॉ नंदना कुमारी, विनय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement