चास : सरस्वती नगर स्थित एक मकान से रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव चास पुलिस ने बरामद किया था. देर शाम पोस्टमार्टम कराकर शव चास के एक निजी अस्पताल के मर्चरी में रखवाया था. घटना के दूसरे दिन सोमवार को महिला (रिंकी देवी) के शव को लेने के लिये कोई नहीं पहुंचा.
चास पुलिस की ओर से काफी खोजबीन के बाद भी उसके परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया. गौरतलब हो कि उक्त महिला मकान मालिक वृद्ध गौरी शंकर वर्णवाल के यहां दाई का काम करती थी.
पड़ोसियों ने महिला की एक चार वर्षीय बच्ची की बात भी बतायी थी. लेकिन चास पुलिस को ना तो वृद्ध की कोई जानकारी मिली और ना ही बच्ची की. थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि महिला की पहचान के लिये फोटो सभी थानों को भेजी गयी है.