लोगों ने कहा : बसंत के पहले बहार आयी
बोकारो : याद कीजिए मई व जून की गर्मी को आैर अलविदा ठंड का मजा लीजिए. शुक्रवार को हल्की बूंदा-बांदी जाती हुई ठंड को वापस ले आयी. मौसम के इस बदलाव का लोगों ने जमकर आनंद भी लिया. तीन दिन के तापमान में उछाल के बाद मानो शुक्रवार को सूर्य देव छुट्टी पर थे. अहले सुबह से ही बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया था. बूंद-बूंद कर बादल धरती पर गिरने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया. हर गिरते बूंद के साथ तापमान में भी गिरावट महसूस हो रही थी. बाकी रही-सही कसर मंद गति से चल रही हवा ने पूरी कर दी. पूरे दिन टीप-टीप बारिश होती रही.
मौसम के यू-टर्न से लोग हुए भींगने को विवश
मौसम में बदलाव के संकेत सुबह ही मिल गये थे. लेकिन, 10-11 बजे सूर्य बादल को धक्का देकर बाहर निकला. इससे लोगों को अभास हुआ कि मौसम में सुधार हो गया है. लोग बेफ्रिक होकर घर से बाहर निकले. इसके बाद अचानक से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इस कारण राह चलते हर इंसान को बारिश में भींगने को विवश होना पड़ा. सेक्टर 01 स्थित श्री राम मंदिर सेंट्रल मार्केट में स्थित जेरॉक्स दुकान में बारिश से बचने की कोशिश करते कुछ लोग आये. लोगों की माने तो बारिश से तापमान में गिरावट होगी. लेकिन, ठंड वापस नहीं होगी. यह तो बसंत के पहले का बहार है. दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी.