14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : महिला होमगार्ड को बंधक बना जेवर ले गये डकैत

बोकारो : हरला थाना के पीछे झोपड़ी निवासी महिला होमगार्ड जवान चंचला देवी (55 वर्ष) को बंधक बनाकर तीन अपराधियों ने रात के समय उनके आवास से सोना का जेवर व बरतन लूट लिया. घटना रविवार की रात दो बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत महिला को घर के अंदर बंद […]

बोकारो : हरला थाना के पीछे झोपड़ी निवासी महिला होमगार्ड जवान चंचला देवी (55 वर्ष) को बंधक बनाकर तीन अपराधियों ने रात के समय उनके आवास से सोना का जेवर व बरतन लूट लिया. घटना रविवार की रात दो बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत महिला को घर के अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा लगा कर चले गये.
डर की वजह से महिला ने रात भर कोई हलचल नहीं की. सुबह के समय शोर मचाकर महिला ने स्थानीय लोगों से दरवाजा खुलवाया. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. चंचला देवी का एक आवास हरला थाना के पीछे पुलिस आवास में भी है.
खपड़ा हटाकर झोंपड़ी में घुसने का प्रयास कर रहे थे
चंचला देवी के अनुसार, पुलिस आवास में महिला का अधिवक्ता पुत्र वीरेंद्र कुमार रात के समय सोया था. पुलिस आवास से कुछ दूरी पर स्ट्रीट संख्या 35-36 के बीच मैदान में चंचला देवी की एक झोंपड़ी भी है. उक्त आवास में वह सोयी थी. रात दो बजे के आस-पास झोंपड़ी के छप्पड़ से खपरा हटाने की आवाज सुनकर महिला की नींद खुली.
उसने आवाज लगायी और झोंपड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकली. अचानक अपना चेहरा कपड़ा से ढंके हुए तीन बदमाशों ने महिला को घेरकर चाकू सटा दिया. दो बदमाश के हाथ में चाकू व एक के हाथ में लोहा का रड था. बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी.
महिला को अपने कब्जा में लेकर बदमाश झोपड़ी के अंदर दाखिल हो गये. इसके बाद महिला के गला में मौजूद सोना का चेन, कानबाली, निथया, पायल जबरन ले लिया. झोंपड़ी में मौजूद ट्रंक खुलवा कर बदमाशों ने पीतल व कांसा का बरतन भी ले लिया. लगभग एक घंटा तक बदमाशों ने झोंपड़ी की कोने-कोने की तलाशी ली.
इसके बाद महिला को झोंपड़ी में ही बंधक रखकर बाहर से दरवाजा लगाकर चले गये. बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. डर के कारण वह रात भर चुपचाप झोंपड़ी में पड़ी रही. सुबह होने पर उसने शोर मचाकर घर का दरवाजा आस-पड़ोस के लोगों की मदद से खुलवाया. इसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस को घटना की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें