बोकारो :दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरक रोड से पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बोकारो एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गांजा लेकर बाइक से आने वाला है.
इसके बाद एसपी ने टीम गठन करने का आदेश दिया. टीम ने उक्त सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान आरोपी बाइक लेकर वहां से गुजर रहा था, पुलिस ने उसे रोककर जब डिक्की की जांच की तो उसमें 1 किलो गांजा बरामद हुआ.
आरोपी विजय कुमार वर्णवाल तेलो गांव का रहने वाला है. इस संबंध में दुग्दा थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि आरोपी कई महीनों से गांजा तस्करी में संलिप्त था. तेलो सहित आसपास के क्षेत्रों में गांजे की तस्करी वर्षों से चल रही है. तस्कर गांजे को छोटी-छोटी दुकानों में सप्लाई किया करता था. पुलिस ने आरोपी को तेनुघाट जेल भेज दिया है.