17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को अभियान चलायेगी पुलिस

बोकारो : ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बोकारो पुलिस सात दिसंबर से जन चेतना जागृति अभियान चलायेगी. एक सप्ताह के तक चलने वाले इस अभियान में स्थानीय लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूलों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व विभिन्न एसोसिएशन से भी सहयोग लिया जायेगा. यह बातें एसपी कार्तिक एस ने सेक्टर […]

बोकारो : ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बोकारो पुलिस सात दिसंबर से जन चेतना जागृति अभियान चलायेगी. एक सप्ताह के तक चलने वाले इस अभियान में स्थानीय लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूलों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व विभिन्न एसोसिएशन से भी सहयोग लिया जायेगा.
यह बातें एसपी कार्तिक एस ने सेक्टर एक स्थित हंस रिजेंसी के सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम का मुख्य मकसद बोकारो की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना था. मौके पर जिले के सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं व संगठनों के प्रमुख लोग मौजूद थे.
एसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधारने के लिए उनके विचार लिये.
अभियान के तहत होंगे कई कार्यक्रम : कार्यक्रम में उपस्थित संस्थाओं व संगठनों के लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया. एसपी ने बताया कि जन चेतना जागृति अभियान के तहत दुर्घटनाएं रोकने के लिए स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता, विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, वाहन से प्रचार, रैली, दुर्घटना में मारे गये लोगों के दुर्घटना से पहले व बाद की पारिवारिक स्थिति पर लेख प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कृत भी किया जायेगा.
नाबालिग बच्चों को ना दें बाइक
एसपी ने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होना संभव नहीं है. अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाने की इजाजत नहीं दें. बोकारो में कई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को बाइक चलाता देख कर खुश होते है. बच्चों को तेज गति से चलने वाले वाहन उपलब्ध कराते हैं.
नाबालिग बच्चों और शराबी किस्म के चालकों के बाइक चलाने से उनके और दूसरे की जान को खतरा पहुंचता है. एसपी ने सभी स्कूल प्रबंधकों से भी विद्यार्थियों को बाइक चलाने से रोकने का आग्रह किया. एसपी ने सभी लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने और सभी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया.
क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएं
एसपी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने में टेंपो व व्यावसायिक वाहनों की मुख्य भूमिका होती है. टेंपो चालक पीछे वाली सीट की तरह अपनी वाली सीट पर भी सवारी बैठा कर वाहन चलाते हैं. क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी इस पर रोक लगाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें