9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा दुकान लगाने को भिड़े दो गुट

बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो में खुदरा पटाखा दुकान लगाने को लेकर सोमवार को दो गुट आपस में भिड़ गये. यह विवाद दिन भर चला. युवकों का एक गुट रविवार की रात चुपके से कैंप दो स्थित गरगा पुल के निकट फुटपाथ पर बांस का अस्थायी दुकान बनाने के काम में […]

बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो में खुदरा पटाखा दुकान लगाने को लेकर सोमवार को दो गुट आपस में भिड़ गये. यह विवाद दिन भर चला. युवकों का एक गुट रविवार की रात चुपके से कैंप दो स्थित गरगा पुल के निकट फुटपाथ पर बांस का अस्थायी दुकान बनाने के काम में जुट गया.
इसकी जानकारी मिलते ही चास के दर्जनों युवक सुबह आठ बजे कैंप दो स्थित निर्माण स्थल पर पहुंच गये और रात के अंधेरे में निर्माण किये गये अस्थायी दुकान की बांस व लकड़ी उखाड़ कर फेंक दिया. आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया. कुछ घंटा के बाद चास के युवकों ने एक टेंट हाउस के माध्यम से फुटपाथ दुकान का निर्माण कराना चाहा तो पुन: दूसरे गुट के युवकों ने काम रूकवा दिया.
गौरतलब है कि उक्त स्थल पर पटाखा दुकान लगाने के लिये कई युवक अपना स्थान सुरक्षित करना चाह रहे हैं. इसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इधर मामले में चास के अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा ने बताया : फिलहाल किसी को फुटपाथ पर खुदरा पटाखा दुकान लगाने का लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है.
प्रशासन से लाइसेंस निर्गत होने के बाद ही कोई भी व्यक्ति दुकान लगा सकता है. लाइसेंस मिलने के पूर्व अगर कोई व्यक्ति जगह को लेकर विवाद करता है, तो उसका लाइसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें