Advertisement
डीवीसी के सभी प्लांटों में कोयला की कमी, संकट के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जिम्मेदार : सीवीओ
बोकारो थर्मल : डीवीसी के सीवीओ डीके वर्मा ने कहा कि फिलहाल डीवीसी के सभी पावर प्लांटों को कोयला की कमी का सामना करना पड़ रहा है़ प्लांटों को चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. उत्पादन घट कर लगभग आधा हो गया है़ उत्पादन में कमी के कारण डीवीसी अपने कंज्यूमर सहित झारखंड को […]
बोकारो थर्मल : डीवीसी के सीवीओ डीके वर्मा ने कहा कि फिलहाल डीवीसी के सभी पावर प्लांटों को कोयला की कमी का सामना करना पड़ रहा है़ प्लांटों को चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. उत्पादन घट कर लगभग आधा हो गया है़ उत्पादन में कमी के कारण डीवीसी अपने कंज्यूमर सहित झारखंड को बिजली की पूरी सप्लाई कर पाने में असमर्थ है और बिजली की कटौती की जा रही है़ बुधवार को बोकारो थर्मल आये श्री वर्मा स्थानीय निदेशक भवन में ‘प्रभात खबर’ से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कोयला संकट के लिए कोल इंडिया की नीतियां जिम्मेदार है. पहले डीवीसी के पावर प्लांटों में प्रतिदिन लगभग 25 रैक कोयला की आपूर्ति की जाती थी जो अभी सात-आठ रैक ही रह गया है़ डीवीसी को चलाने और बचाने में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहण करना होगा. उत्पादन भी बढ़ाना होगा. सीवीओ ने कहा कि डीवीसी में जहां भी भ्रष्टाचार की सूचना मिलती है, उसकी जांच वह खुद अपने स्तर से करते हैं. दोषी पाये जाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा़ किसी की शिकायत को डस्टबीन में नहीं फेंका जाता है़
किया प्लांटों का दौरा
इससे पहले सीवीओ ने बोकारो थर्मल के ‘ए’ और ‘बी’ पावर प्लांट का दौरा किया़ कोल यार्ड, सीएचपी, कांटा घर का जायजा लेने के बाद बाद स्थानीय प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार, सीइ निखिल कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ बैठक की़ सीवीओ के साथ डिप्टी सीवीओ तपन अधिकारी, स्थानीय विजिलेंस ऑफिसर आरके चौधरी, वीएन ठाकुर, डीजीएम पीके सिंह, डिप्टी चीफ सिविल अरुण कुमार भी थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement