13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनसा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों को मारी गोली

चास : पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत घटियाली पूर्वी में रविवार की रात साढ़े नौ बजे मनसा पूजा विसर्जन के दौरान पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार ने सामने से गोली मारकर दो युवकों को जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटियाली पूर्वी निवासी दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. राकेश सेन के हाथ […]

चास : पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत घटियाली पूर्वी में रविवार की रात साढ़े नौ बजे मनसा पूजा विसर्जन के दौरान पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार ने सामने से गोली मारकर दो युवकों को जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटियाली पूर्वी निवासी दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. राकेश सेन के हाथ में एक गोली लगी है. वहीं रामकिंकर कर के पैर में दो गोली लगी है. इस संबंध में राकेश ने बताया : उसके पिता गोपाल चंद चार माह पूर्व हुई गोली चलाने की एक घटना में विरोधी पक्ष के गवाह हैं.
इस से नाराज पूर्व मुखिया ने विसर्जन के दौरान उसकी शर्ट का कॉलर पकड़कर पिता के बारे में अपशब्द कहने लगे. इसका जवाब देने पर पूर्व मुखिया ने अपने पास रखी पिस्टल निकाली और फायर करना शुरू कर दिया. इससे भगदड़ मच गयी. भागते राकेश व रामकिंकर पर गोली लगी.
घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल बोकारो एसपी कार्तिक एस, चास एसडीएम सतीश चंद्र, चास डीएसपी एमके सिंह पहुंचे. पूर्व मुखिया पर कार्रवाई करने की बात कही. घायलों को लेकर सदर अस्पताल में जिला परिषद सदस्य संजय सिंह व स्थानीय लोग पहुंचे थे. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया का आपराधिक इतिहास रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें