Advertisement
करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार
बोकारो : बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में डूप्लेक्स व थ्री प्लेक्स फ्लैट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले बिल्डर को सेक्टर 12 थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डर कोडरमा जिला के थाना मरकच्चो, जोगिया टिल्हा निवासी प्रकाश गिरि है. प्रकाश गिरि को पुलिस […]
बोकारो : बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में डूप्लेक्स व थ्री प्लेक्स फ्लैट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले बिल्डर को सेक्टर 12 थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डर कोडरमा जिला के थाना मरकच्चो, जोगिया टिल्हा निवासी प्रकाश गिरि है. प्रकाश गिरि को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 12 के बारी को-ऑपरेटिव, आर्या बिहार स्थित ससुराल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बताया : प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करने के कई मामले अभियुक्तों के फरार रहने के कारण बोकारो के विभिन्न थाना में लंबित है. इस तरह के मामलों के निष्पादन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये विशेष जांच दल का गठन किया गया है. विशेष जांच दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने प्रकाश गिरि को गिरफ्तार किया है.
प्रकाश के खिलाफ बोकारो के सेक्टर 12, सेक्टर चार थाना में ठगी के मामले दर्ज हैं. न्यायालय में भी कई सीपी केस दर्ज है. अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया था. एसपी के अनुसार, प्रकाश गिरी बोकारो में आर्या बिहार बिल्डर के नाम पर प्लॉट बेचने का झांसा देकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों से चार करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement