9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपुनकी में शराब पर लगे प्रतिबंध , महिलाओं ने शराब बंदी को ले थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

चास : पुपुनकी पंचायत में गुरुवार को भी महिलाओं ने शराब मुक्ति अभियान चलाया. नेतृत्व मुखिया शिवलाल केवट व पंचायत समिति सदस्य इसराफिल अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने चास मु थाना पहुंच थाना प्रभारी आनंद कुमार झा को शराब बंदी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. कहा कि […]

चास : पुपुनकी पंचायत में गुरुवार को भी महिलाओं ने शराब मुक्ति अभियान चलाया. नेतृत्व मुखिया शिवलाल केवट व पंचायत समिति सदस्य इसराफिल अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने चास मु थाना पहुंच थाना प्रभारी आनंद कुमार झा को शराब बंदी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
कहा कि इसकी प्रतिलिपि बोकारो उपायुक्त, बोकारो पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गयी है. मुखिया श्री केवट ने थाना प्रभारी से मांग की कि पंचायत में धड़ल्ले से महुआ शराब अवैध रूप से बनाया जा रहा है. जिसका सेवन कर ग्रामीण गलत दिशा में भटक रहे हैं. इससे आये दिन परिवारों में मारपीट व झगड़ा होता है.
इसलिये पुपुनकी पंचायत क्षेत्र में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की मांग की. कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये ग्रामीण भी आगे आ रहे हैं. इसके पूर्व पुपुनकी पंचायत भवन से शराब मुक्ति यात्रा निकाली गयी. मौके पर बिनोद गोप, संतोष केवट, विजय मिश्रा, महेश्वर मोदी, किशन महतो, पंचानंद रजवार, बैद्यनाथ गोप, सुधीर गोप, भागवत, यशोदा देवी, रिंकी देवी, पार्वती देवी, सुलेखा देवी, संजोती देवी, सविता देवी, हेमा देवी, कुंती देवी, मुद्रिका देवी, प्रतिमा देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी आदि महिलाएं शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें