21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आयी भाजपा, झारखंड सरकार को कोसा

राज्य के विभिन्न केंद्रों में होने वाली जेइइ व नीट के परीक्षार्थियों की मदद के लिए भाजपा आगे आयी है़

रांची : राज्य के विभिन्न केंद्रों में होने वाली जेइइ व नीट के परीक्षार्थियों की मदद के लिए भाजपा आगे आयी है़ भाजयुमो विभिन्न परीक्षा केंद्रों के बाहर सहायता शिविर लगायेगा़ इसके साथ ही परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये है़ं.

इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि भाजयुमो द्वारा राज्य के पांच शहरों में परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता शिविर लगाये जायेंगे़ इसके साथ ही छात्रों को किसी तरह की असुविधा होने पर वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते है़ं

उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा वाहन की व्यवस्था की जायेगी़ बाहर से आनेवाले छात्र-छात्राओं को वाहन द्वारा सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की होगी़ इसके साथ सेंटर के बाहर लगाये जाने वाले केंद्रो में तथा प्रत्येक सेंटर के बाहर एक कैंप लगाया जायेगा. शिविर में मास्क, सैनिटाइजर, चाय, बिस्किट की व्यवस्था होगी़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा में राजनीति नहीं होनी चाहिए़.

राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का राजनीतिकरण किया जा रहा है़ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है़ राज्य सरकार को जितना सहयोग करना चाहिए था, उतना सहयोग नहीं कर रही है़ भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि भाजपा रचनात्मक काम में विश्वास करती है़ इसी उद्देश्य को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता परीक्षा के दिन नि:स्वार्थ भाव से सेवा देंगे़ राज्य के पांच केंद्रों पर लगभग 22000 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे़ सभी केंद्रों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर खड़े रहेंगे़

भाजपा ने हेल्पलाइन जारी किया 

रांची : 8709383985, 8210873562, 9122880144, 7050070505 7992282691.

हजारीबाग : 9470969473, 9102993059, 7004708197.

जमशेदपुर : 9334636307, 9835175651, 6202797933.

बोकारो : 9262389999 8210186730

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel