19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ में रचाई जिसके नाम की मेहंदी, उसी ने की हत्या

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटी हेथू जानेवाली सड़क किनारे से बुधवार की सुबह पुलिस ने महिला सोनिया मिंज का शव बरामद किया. वह नामकुम थाना क्षेत्र के वाल्मीकि आवास की रहनेवाली थी. पुलिस के अनुसार, सोनिया मिंज की शादी प्रदीप सोन के साथ 22 सितंबर को पहाड़ी मंदिर में […]

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटी हेथू जानेवाली सड़क किनारे से बुधवार की सुबह पुलिस ने महिला सोनिया मिंज का शव बरामद किया. वह नामकुम थाना क्षेत्र के वाल्मीकि आवास की रहनेवाली थी. पुलिस के अनुसार, सोनिया मिंज की शादी प्रदीप सोन के साथ 22 सितंबर को पहाड़ी मंदिर में हुई. वहीं 27 सितंबर को प्रदीप सोन ने सोनिया का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव फेंक दिया. मंगलवार को नामकुम थाना में प्रदीप सोन के खिलाफ सोनिया के अपहरण का केस दर्ज किया गया था. सिटी एसपी कौशल किशोर ने बताया कि प्रदीप सोन की तलाश में चुटिया रेलवे कॉलोनी स्थित उसके घर में छापामारी की गयी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला.
ज्ञात हो कि सोनिया मिंज से प्रदीप सोन प्यार करता (शादी की बात कहीं और चल रही थी) था. वह सोनिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब सोनिया गर्भवती हो गयी, तब प्रदीप सोन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद वह कुछ दिनों के लिए दिल्ली चली गयी. वापस लौट कर उसने 16 सितंबर को महिला थाना में प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दोनों के बीच महिला थाना में काउंसलिंग हुई. तब दबाव में आकर प्रदीप सोन सोनिया से शादी के लिए तैयार हुआ.वह सोनिया के घर 21 सितंबर को पहुंचा और 22 सितंबर को पहाड़ी मंदिर में उसके साथ शादी की. पुलिस के अनुसार, प्रदीप सोनिया से शादी नहीं करना चाहता था. दबाव में आकर उसने शादी की. दोनों के परिजन भी शादी के विरोध में थे. प्रदीप सोनिया को केस उठाने की धमकी भी देता था. प्रदीप ने सोनिया से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी. शव को कार्टून में बंद कर उसे फेंक दिया.
ह्वाट्सएप के जरिये हुआ खुलासा
महिला का शव बरामद होने पर उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. उसके हाथ में मेहंदी से प्रदीप सोन का नाम लिखा हुआ है. डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने महिला का फोटो सभी थाना प्रभारी को ह्वाट्सएप पर भेजा. नामकुम थाना प्रभारी राजेंद्र दुबे ने शव की पहचान सोनिया मिंज के रूप में की और डोरंडा थाना प्रभारी को बताया कि सोनिया का अपहरण मंगलवार को उसके पति प्रदीप ने किया था. उसी ने सोनिया की हत्या की है.
क्या है नामकुम थाना में दर्ज प्राथमिकी में
नामकुम थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रदीप पूर्व में भी सोनिया को जान से मारने की धमकी दे चुका है. प्रदीप का संबंध पहले से रीना नाम की एक लड़की से है. रीना के कमरे में भी प्रदीप ने सोनिया से संबंध बनाया था. शादी के बाद प्रदीप, सोनिया को केस उठाने की धमकी देने लगा. केस नहीं उठाने पर जाने से मारने की धमकी दी. 23 सितंबर को प्रदीप कांटाटोली चौक के समीप सोनिया की हत्या का प्रयास कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें