संवाददाता
धनबाद : जिला अदालत ने आज विधायक ढुल्लू महतो को एक वर्ष की सजा सुनायी है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गयी और वे अब इस मामले में उपरी अदालत में अपील करेंगे. ढुल्लू महतो को सजा 26 दिसंबर 2006 के एक मामले में सुनवाई गयी, जिसमें उन पर सरकारी काम में बाधा डालने व शराब विक्रेता सहदेव महतो को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का आरोप है. ढुल्लू महतो को मोहम्मद उमर की अदालत ने आज यह सजा सुनायी.

