17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हुए हमले की एसोसिएशन ने की निंदा

रांची : पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना में पदस्थापित पुलिस अफसर रमेश कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किये जाने की निंदा झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योंगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय कुमार राम ने की है.एसोसिएशन के अनुसार पुलिस अफसर को धनबाद मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिका में भर्ती कराया […]

रांची : पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना में पदस्थापित पुलिस अफसर रमेश कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किये जाने की निंदा झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योंगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय कुमार राम ने की है.एसोसिएशन के अनुसार पुलिस अफसर को धनबाद मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिका में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि हिरणपुर थाना में दर्ज केस में हिरणपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी छह जनवरी को मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर लिट्टीपाड़ा हाट पहुंचे थे.

वहां बाबूधन मरांडी के पकड़े जाने पर वह चिल्लाने लगा. जिसके बाद बाजार में मौजूद अराजक तत्वों ने उसे छुड़ा लिया. इतना ही नहीं पुलिस बल के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी की चाबी छीन ली. लिट्टीपाड़ा थाना से बाजार ड्यूटी में आये पुलिस अफसर और जवानों ने जब उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया. तब उनपर भी हमला किया गया. पुलिस एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि पुलिसकर्मियों पर आये दिन होनेवाले हमले एवं भीड़ द्वारा अवैध कार्रवाई की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जायें.
ऐसे लोगों को दंडित किया जाये जो जनता को बरगलाकर इस तरह की कार्रवाई में मदद करते हैं. साथ ही राजनीतिक दलों को पुलिस की कार्रवाई में अनावश्यक हस्तक्षेप न करने की हिदायत दी जाये. यदि पुलिसकर्मियों पर इस तरह से हमले नहीं रुकेंगे, तब राज्य में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में कठिनाई होगी. राज्य के विकास एवं शांति में भी खतरा उत्पन्न होगा.
राजनीतिक दलों को पुलिस की कार्रवाई में अनावश्यक हस्तक्षेप न करने की हिदायत देने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें