रांची : झारखंड राज्य अनुसूचित जाति (एससी) विकास निगम की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निगम में विभिन्न मदों के पैसे डायवर्ट कर डी-कंपोस्ट, वर्मी बेड व ट्रेनिंग जैसी योजनाओं को बिना क्रियान्वित किये करोड़ों रुपये निकाल लिये गये. आरोप है कि निगम ने एससी लाभुकों को जो अॉटो, ट्रैक्टर व बस दिये हैं, उनकी सूची निगम के पास उपलब्ध नहीं है.
Advertisement
एससी विकास निगम में करोड़ों की गड़बड़ी
रांची : झारखंड राज्य अनुसूचित जाति (एससी) विकास निगम की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निगम में विभिन्न मदों के पैसे डायवर्ट कर डी-कंपोस्ट, वर्मी बेड व ट्रेनिंग जैसी योजनाओं को बिना क्रियान्वित किये करोड़ों रुपये निकाल लिये […]
निगम ने एससी युवाअों के कौशल विकास के लिए विभिन्न संस्थाअों का चयन किया था. इनमें से ज्योति डायमंड एंड जेम्स गार्डेन, अौद्योगिक क्षेत्र तुपुदाना तथा इएसएमएस हटिया का 28 सितंबर को अौचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि इन संस्थाअों को प्रशिक्षण के संबंधित कोर्स (ट्रेड) की मान्यता/संबद्धता नहीं है.
वहीं इन संस्थानों में उन्हें अावंटित कुल प्रशिक्षणार्थियों की तुलना में बहुत कम प्रशिक्षणार्थी पाये गये. आवासीय प्रशिक्षण देनेवाले इन संस्थानों में युवाअों के रहने के लिए छात्रावास की सुविधा भी नहीं थी. उधर, एजी अॉफिस, डोरंडा के पते पर संचालित संस्था स्वावलंबन के बारे में जानकारी मिली है कि इसका हॉस्टल मैक्लुस्कीगंज, खलारी में है.
आयोग के अनुसार, निगम के अधिकारियों ने गलत तरीके से इन संस्थाअों का चयन किया है तथा निगम के प्रबंध निदेशक व सचिव द्वारा उपलब्ध करायी गयी विकास कार्य संबंधी रिपोर्ट तथा आयोग को अन्य स्रोत से मिली रिपोर्ट से लगता है कि निगम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. आयोग ने कहा है कि मामला एसीबी तथा सीबीआइ से जांच कराने का लगता है. जरूरत हुई, तो आयोग के अध्यक्ष की अोर से इस संबंध में कार्रवाई की जायेगी.
अॉटो, ट्रैक्टर व बस के लाभुकों की सूची नहीं
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी गड़बड़ी की गयी
एससी आयोग के अध्यक्ष ने कहा: मामले की जांच होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement