अनगड़ा : राहे प्रखंड के सताकी गांव में वृद्ध दंपती प्रह्लाद महतो (70)व उनकी पत्नी घासनी देवी (62) की हत्या अपराधियों ने कर दी. इसके बाद शवों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया गया था. शनिवार की सुबह जब उसी गांव में अलग रह रहा छोटा पुत्र मनोज महतो अपने पिता से मिलने उनके घर पहुंचा तो उसने देखा कि दरवाजा में ताला लटक रहा है. वहीं अंदर से बदबू भी आ रही थी. उसने अनहोनी की आशंका में ताला तोड़ दिया. फिर जैसे ही घर में घुसा उसकी नजर खून से लथपथ मां-पिता के शवों पर पड़ी.
इसके बाद मनोज ने इसकी जानकारी अनगड़ा व राहे थाना को दी. सूचना पाकर सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड से हत्यारों का सुराग पाने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना के संबंध में इंस्पेक्टर रामलाल राम ने बताया कि दंपती की हत्या धारदार हथियार से गला काट कर की गयी है.
शवों की स्थिति देखने से प्रतीत होता है कि घटना को दो-तीन पहले अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में मनोज ने बताया कि पांच सितंबर की शाम पिता से मुलाकात हुई थी. संभवत: घटना को उसी दिन रात में या छह सितंबर को अंजाम दिया गया हो. घटना की जानकारी मिलने पर सुदेश महतो भी पहुंचे.
मोपेड मिली जरगा गांव से: पुलिस के अनुसार,अपराधियों ने प्रह्लाद महतो व नकी पत्नी की हत्या करने के बाद टीवीएस मोपेड से भागे. इसके बाद करीब 10 किलोमीटर दूर जरगा गांव में मोपेड छोड़ दी.
वहीं जयराम महतो नामक एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल लूटकर भाग गये. जरगा गांव से मृतक की मोपेड पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस को आशंका है कि मोपेड चुरानेवाले ही वृद्ध दंपती के हत्यारे हो सकते हैं. पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है.
अलग रहते थे माता-पिता
प्रह्लाद महतो के पुत्र मनोज ने बताया कि उनके पिता प्रह्लाद महतो सताकी गांव से ही पोस्टमास्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे. नौ साल से गांव के बाहर सुनसान जगह पर घर बनाकर मां घासनी देवी के साथ रहते थे. मनोज ने कहा कि उसके दो भाई मधुसूदन व अर्जुन बुंडू में रहते हैं. वह भी गांव में मां-पिता से अलग रहता था.
प्रह्लाद महतो व उनकी पत्नी घासनी देवी की हत्या की गयी
पोस्टमास्टर पद से रिटायर्ड हुए थे
नौ साल से बाल बच्चों से अलग घर बना कर रह रहे थे
पिता से मिलने गये छोटे पुत्र मनोज ने जब ताला तोड़ा तो मामले का हुआ खुलासा
मृतक की मोपेड गांव से दस किमी दूर मिली
