चान्हो/रांची : बेजांग मोड़ के निकट बिजली के पोल में काम करने के दौरान शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से दो मिस्त्रियों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में रविवार को चान्हो थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी. प्राथमिकी मृत अविनाश लोहार के पिता भीम लोहार के बयान पर दर्ज हुई है. उन्होंने घटना के लिए विद्युतीकरण का कार्य करा रही नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है.
Advertisement
नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी के सात कर्मियों पर प्राथमिकी
चान्हो/रांची : बेजांग मोड़ के निकट बिजली के पोल में काम करने के दौरान शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से दो मिस्त्रियों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में रविवार को चान्हो थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी. प्राथमिकी मृत अविनाश लोहार के पिता […]
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मदन मोहन मोहंती व राहुल मेहता सहित सुपरवाइजर वासु कुमार, साइट इंचार्ज गौरव सिंह, साइट सुपरवाइजर धर्मवीर यादव, लेबर सुपरवाइजर कर्मवीर यादव, साइट इंजीनियर श्यामल राय पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया है कि कंपनी के इन्हीं अधिकारियों की उपेक्षा व लापरवाही के कारण उक्त घटना घटी. जिस स्थान पर घटना हुई, वहां पर बिजली विभाग को सूचना देकर शट डाउन लिये बगैर ही 11 हजार केवीए का काम कराया जा रहा था.
साथ ही पोल में चढ़कर काम कर रहे महेश भुइयां, अविनाश लोहरा तथा अमर कुमार को सुरक्षा के लिए हेलमेट, जूता व सेफ्टी बेल्ट भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. इस कारण करंट से महेश भुइयां की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अविनाश लोहार ने रिम्स ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. तीसरा अमर कुमार अब भी रिम्स में इलाजरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement