10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू में हुई झड़प से आक्रोशित लोग कर सकते हैं वारदात

रांची : रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक के पास 14 मई की रात दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार की है. जिन दो गुटों के बीच घटना हुई थी उनमें फुटकल टोली और गायत्री नगर के लोग शामिल थे. स्पेशल ब्रांच की यह रिपोर्ट 17 मई है, […]

रांची : रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक के पास 14 मई की रात दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार की है. जिन दो गुटों के बीच घटना हुई थी उनमें फुटकल टोली और गायत्री नगर के लोग शामिल थे. स्पेशल ब्रांच की यह रिपोर्ट 17 मई है, जिसे पुलिस मुख्यालय एडीजी अभियान को भेज दिया गया है. विशेष शाखा ने मामले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्कता और निगरानी रखने का सुझाव पुलिस को दिया है.

क्या कहा गया है रिपोर्ट में : रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि फुटकल टोली के 10-12 लड़के गायत्री नगर कॉलोनी में घूम रहे थे. वहां के लोगों की नजर जब लड़कों पर पड़ी, तब वे चोर- चोर कह कर हल्ला करने लगे. इसके बाद चोरी का आरोप लगाकर युवकों की पिटाई कर दी थी. इसके बाद सभी युवक भागकर हाजी चौक पहुंचे. वहां उन्होंने घटना की जानकारी दूसरे लोगों को दी. जिसके बाद हाजी चौक के समीप रहनेवाले लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद वे लोग हाजी ताज के नेतृत्व में रात 9.15 बजे गायत्री नगर पूछताछ करने पहुंचे.

इस बात का विरोध गायत्री नगर निवासी दीपक सिंह ने किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक दूसरे पर पत्थर चलाने लगे. इसके बाद उपद्रवियों ने गायत्री नगर के दीपक सिंह के घर में घुसकर एस्बेस्टस को तोड़ दिया और वहां खड़े ऑटो में आग लगा दी. इसके बाद मनोज के ऑटो और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही सागर प्रसाद साहू, सत्येंद्र सिन्हा के घर का एस्बेस्टस तोड़ दिया.

विजय प्रजापति के घर, खिड़की तथा बाइक, विक्रांत अग्रवाल व रवींद्र शर्मा के घर का एस्बेस्टस, प्रेम शर्मा के घर का मेन गेट एवं खिड़की, रजनीकांत पांडेय के घर की गेट एवं बाइक, नरेश मिस्त्री के घर का एस्बेस्टस, बिजली का मीटर, मनोज के घर का एस्बेस्टस और मेन गेट, अमित के घर का एस्बेस्टस और ऑल्टो कार, मनोज कुमार की बाइक, पंकज सिंह के घर का मेन गेट, गौतम यादव के घर का मेन गेट और ऑटो, अमित सिंह व धीरज तिवारी का ऑटो, अभिषेक मिश्रा के घर का मेन गेट, खिड़की और ऑटो के अलावा एक बाइक और अन्य सामान को ईंट- पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें