कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत के भंवरपहाड़गढ़ में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि भंवरपहाड़गढ़ निवासी मोतीलाल सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए पालकोट प्रखंड के बनेदेगा गांव गये थे.
घर में सिर्फ उनकी गर्भवती पत्नी 35 वर्षीया किस्मती देवी अकेली थी. इसी क्रम में अपराधकर्मियों ने घर में घुस कर किस्मती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. सुबह में ग्रामीणों ने किस्मती देवी का शव घर के आंगन में पड़ा देखा. ग्रामीणों ने मृतका के पति मोतीलाल सिंह व पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है.