रांची : साइबर ठगी की शिकार महिला सती देवी की मौत को लेकर पुलिस चुटिया थाना में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. महिला से साइबर अपराधियों ने 25 लाख रुपये लॉटरी में निकलने के नाम पर 37 हजार रुपये की ठगी की थी.
Advertisement
ठगी की शिकार महिला की मौत को लेकर दर्ज हुआ केस
रांची : साइबर ठगी की शिकार महिला सती देवी की मौत को लेकर पुलिस चुटिया थाना में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. महिला से साइबर अपराधियों ने 25 लाख रुपये लॉटरी में निकलने के नाम पर 37 हजार रुपये की ठगी की थी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर चुटिया […]
जिसके बाद महिला की शिकायत पर चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया था. लेकिन केस दर्ज कराने के बाद मंगलवार की रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. जानकारी के अनुसार महिला गरीब थी और किसी तरह दूसरे के घर में काम कर अपना जीवन यापन करती थी.
महिला ने आत्महत्या साइबर अपराधियों के दबाव में आकर की. क्योंकि 37 हजार रुपये ठगने के बाद भी साइबर अपराधियों ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा था. महिला को साइबर अपराधी इनकम टैक्स के अधिकारियों को बोलकर कार्रवाई की धमकी तक देते थे.
महिला की मौत के बाद पुलिस ने महिला से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों की तलाश में जांच तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने भी चुटिया पुलिस को टास्क दिया है कि वे साइबर अपराधियों के बारे जांच कर पूरी जानकारी एकत्र करे और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement