जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा से पांच मई को अपहृत नाबालिग (लड़की) को परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार को पड़ोसी गिरधारी बिरूली (ठेका मजदूर) के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने गिरधारी को उसके मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है. घटना के बाद नाबालिग के पिता के बयान पर एक मामला दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने आरोपी और नाबालिग दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म किया. उसे मकान में कैद कर रखा था. नाबालिग के अपहरण के दिन से ही उसकी मां भी लापता है जिसका अब तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि उसकी मां का अपहरण क्यों किया गया? घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता रहे हैं.