।। विवेक चंद्र ।।
विंध्यवासिनी को भी मिल सकता है पद
रांची : सरकार ने खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति का फैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और भारतीय कबड्डी टीम की खिलाड़ी विंध्यवासिनी कुमारी को झारखंड पुलिस में डीएसपी का पद दिया जा सकता है. हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर 13 जुलाई को मुख्यमंत्री दोनों को नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं.
खिलाड़ियों को ग्रेड बी में नियुक्ति : सरकार ने खिलाड़ियोंे को ग्रेड बी में आनेवाले पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है. 13 जुलाई को सांकेतिक रूप से दीपिका और विंध्यवासिनी को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. बताया जाता है कि सरकार दीपिका और विंध्यवासिनी को डीएसपी के अलावा डिप्टी कलेक्टर या एसीएफ में से किसी एक के पद पर बहाल करने का विचार कर रही है. हालांकि दीपिका ने डीएसपी बनने की इच्छा जतायी है. इस कारण संभव है कि दोनों को इसी पद पर नियुक्त कर लिया जाये.
शिबू होंगे मुख्य अतिथि : सरकार की पहली वर्षगांठ पर 13 जुलाई को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में दिन के दो बजे से कार्यक्रम होगा. इसमें सरकार नियुक्ति पत्र बांट कर अपनी उपलब्धियां गिनायेगी. कार्यक्रम में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में टेट पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. आदिम जनजाति युवाओं को सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. इसके अलावा भूमिहीनों के बीच जमीन का पट्टा भी बांटा जायेगा.