21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता संग कस्टम अफसर पकड़ाया, 1.18 करोड़ मिले

रांची : आय से अधिक संपत्ति मामले में कस्टम विभाग के प्रिवेंटिव ऑफिसर प्रेम प्रकाश गुप्ता और उनके पिता योगेश साह को सीबीआइ की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से जांच एजेंसी ने 1.18 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की गयी है. वर्तमान में प्रेम प्रकाश गुप्ता गोवा में की कस्टम […]

रांची : आय से अधिक संपत्ति मामले में कस्टम विभाग के प्रिवेंटिव ऑफिसर प्रेम प्रकाश गुप्ता और उनके पिता योगेश साह को सीबीआइ की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से जांच एजेंसी ने 1.18 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की गयी है.

वर्तमान में प्रेम प्रकाश गुप्ता गोवा में की कस्टम के विजिलेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. कसटम अधिकारी झारखंड के ही रहनेवाले बताये जाते हैं. इस मामले में सीबीआइ ने पूर्व में प्राथमिकी दर्ज की थी.
कस्टम अधिकार पर पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप था. जांच में आरोप सही पाये जाने पर सीबीआइ ने यह कार्रवाई की है. सीबीआइ के मुताबिक महज आठ वर्ष की सरकारी नौकरी में कस्टम अधिकारी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. सेवा के दौरान मिले पैसे से 19,04,261 रुपये जांच में ज्यादा पाये गये.
यह अधिकारी के कुल आय का 51.16 फीसदी है. अधिकारी के पास जांच में 49 लाख रुपये का फ्लैट, पीपीएफ और म्यूचुअल फंड 9.82 लाख का पाया गया है. कस्टम अधिकारी के पिता के खाते में अपने खाते से 15.15 लाख रुपये ट्रांसफर किया था.
वहीं एक बार में 10 लाख रुपये भी पिता के खाते में डाला गया था. कस्टम अधिकारी के पिता ने अपने बैंक खाते से एक बार में 1.19 करोड़ रुपये की निकासी की थी. वे खुद भी नौकरी करते हैं. इन सबके अलावा छिपा कर रखे गये 1,18,50,000 रुपये भी आरोपियों के पास से बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें