गिरिडीह : एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो एक आरोपी को हजारीबाग बाल सुधार गृह भेजा गया. जेल भेजे गये आरोपियों में चरपोका के सद्दाम अंसारी एवं महथाडीह के शब्बीर अंसारी हैं. बता दें कि इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
लड़की की मां ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह आठ अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने तिनकोनिया गयी थी. नौ अप्रैल को अपने घर पहुंची तो उसकी नाबालिग बेटी जोर-जोर से रोने लगी. पूछने पर बताया कि रात में गांव का ही एक युवक अपने तीन साथियों के साथ घर के अंदर आ घुसा और उसकी छोटी बहन की गर्दन में चाकू सटा कर उसके हाथ-पैर को बांध कर किनारे कर दिया. इसके बाद उसके साथ चारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.