ठेठइटांगर : थाना क्षेत्र में मारपीट के आरोपी रमेश यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि10 अप्रैल को ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जोराम कुम्हार टोली में रात करीब नौ बजे ट्रक ड्राइवर रमेश यादव (थाना सुपेला जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी) अपने खलासी विकास पाल के साथ रुका था. दोनों खाना खा रहे थे.
इसी क्रम में किसी बात को लेकर आपस में दोनों उलझ गये और ड्राइवर रमेश यादव ने खलासी विकास पाल की जम कर पिटाई कर दी. पुलिस ने घायल खलासी विकास पाल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने आरोपी रमेश यादव को केरया घाटी के जंगल के पास से गिरफ्तार किया. उसे जेल भेज दिया.