22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल के पुराने भवन में अधेड़ की हत्या, शव की पहचान नहीं

पत्थर से चेहरा कूचकर पहचान मिटाने की कोशिश जसीडीह थाने की पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एएसआइ बीडी प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जसीडीह थाने में हत्या का एफआइआर देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के आरोग्य भवन रोड स्थित हाइस्कूल के पुराने बिल्डिंग में एक 45 […]

पत्थर से चेहरा कूचकर पहचान मिटाने की कोशिश

जसीडीह थाने की पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एएसआइ बीडी प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जसीडीह थाने में हत्या का एफआइआर

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के आरोग्य भवन रोड स्थित हाइस्कूल के पुराने बिल्डिंग में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका हुआ था. मंगलवार को आसपास मुहल्ले के लोगों को घटना की भनक लगी, तब सूचना थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही एएसआइ बीडी प्रसाद, संजय रजक पुलिस बलों के साथ पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अधेड़ की हत्या इंट-पत्थर से कूच कर की गयी थी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव स्कूल के पुराने भवन के एक पेड़ के नीचे फेंक दिया गया. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अधेड़ के चेहरे को ईंट व पत्थर से कूचकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. मृतक की पहचान के लिए उसके पास से किसी प्रकार के कोई कागजात व सामान नहीं मिले हैं.

वहीं आसपास के दर्जनों लोग शव देखने पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद आजाद ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के बदन में लाल स्वेटर है. उसकी पहचान के लिये आसपास के थाने को भी फोटो भेजा जा रहा है. मामले को लेकर एएसआइ बीडी प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अधेड़ की हत्या का एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें