Advertisement
छठ मनाने गये थे बिहार, जमादार व पथ निर्माण विभाग कर्मी के घर हो गयी चोरी
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया-ओबरिया रोड स्थित विजय कुमार साहू के यहां किराये पर रह रही पथ निर्माण विभाग में कार्यरत आशा श्रीवास्तव (पति महेश प्रसाद सिन्हा) व विशेष शाखा के जमादार रामाधार पासवान के घर का ताला तोड़ कर चाेरी की घटना को अंजाम दिया गया. आशा श्रीवास्तव के घर से नकद, […]
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया-ओबरिया रोड स्थित विजय कुमार साहू के यहां किराये पर रह रही पथ निर्माण विभाग में कार्यरत आशा श्रीवास्तव (पति महेश प्रसाद सिन्हा) व विशेष शाखा के जमादार रामाधार पासवान के घर का ताला तोड़ कर चाेरी की घटना को अंजाम दिया गया.
आशा श्रीवास्तव के घर से नकद, गहने सहित लगभग 5.50 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है, जबकि जमादार के घर से 10-12 हजार रुपये के सामान की चोरी की गयी है. चोरों ने किराये पर रह रहे चार लोगों के घरों का ताला तोड़ा, लेकिन दो घरों में ही चोरी कर पाये. इधर, महिला कर्मी व जमादार ने जगन्नाथपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच की. पुलिस के अनुसार दोनों भुक्तभोगी छठ पर्व मनाने के लिए 12 नवंबर को अपने घर बिहार गये थे.
चार पहिया वाहन से सामान ढोकर ले गये चोर
छठ पर्व बीतने के बाद जब दोनों भुक्तभोगी गुरुवार को रांची स्थित किराये के घर पर आये, तो घर का ताला टूटा मिला. अंदर सामान बिखरा पड़ा था. रामाधार पासवान ने बताया कि घर से नकद 10 से 12 हजार रुपये की चोरी हुई है. चोर कुछ सामान नहीं ले गये हैं. जबकि महेश प्रसाद सिन्हा के यहां से 15 हजार रुपये नकद, करीब पांच लाख रुपेय के सोने के जेवर व एक बोरा कांसा के बरतन की चोरी हुई है.
पुलिस ने घर के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो पाया कि 13 नवंबर की देर रात लगभग 1.20 बजे चार चोर चार पहिया वाहन गली में लगाकर उसमें सामान रख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरा में मिले फुटेज के आधार पर चांदनी चौक से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आशा श्रीवास्तव के घर से चाकू व कटर भी बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement