अजय कुमार ठाकुर
चौपारण :झारखंडके हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड में प्रेम प्रसंग की वजह से एक नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. पिटाई से छात्र की मौत हो गयी. मामला कंकरोला गांव का है.
बताया जाता है कि नाबालिग छात्र सुमित कुमार (16) का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हो गयी. शुक्रवार की रात सुमित को पकड़ कर लड़की के परिजनों ने बेरहमी से पीट दिया.
लड़की के परिजनों के गुस्से का आलम यह था कि गांव का कोई भी व्यक्ति सुमित को बचाने के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.

पंचायत के मुखिया पप्पू रजक घटनास्थल पर पहुंचे और सुमित को बचाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की के परिजनों ने उन्हें भी खदेड़ दिया.
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम गांव में पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कमरा खुलवाकर बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल सुमित कुमार को छुड़ाकर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया.
प्राथमिक इलाज के बाद यहां से सुमित को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. देर रात इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गयी.
पुलिस ने सुमित के साथ मारपीट करने वाले प्रेमिकाके भाई ऋषभ राज उर्फ छोटू कुमार (17 वर्ष, पिता : सुधीर यादव), छोटू की मां एवं बड़ी चाची को हिरासत में ले लिया है. प्रेमिका के घर के अन्य सदस्य फरार हैं. थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा कि यह जघन्य अपराध है. सुमितकीहत्या में शामिल सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता था इंटखोरी का सुमित
सुमित कुमार (पिता : मुन्ना चंद्रवंशी) इटखोरी प्रखंड के करनी गांव का रहने वाला है. सुमित अपने ननिहाल करमा में रह कर सुरेखा प्रकाश स्कूल में 10वीं में पढ़ रहा था. 30 अक्तूबर को स्कूल में वॉलीबॉल खेलने के क्रम में हार-जीत को लेकर बच्चे आपस मे उलझ गये थे.
विद्यालय प्रबंधन ने 12 लड़कों को दंडित करते हुए एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड किये गये छात्रों में सुमित भी शामिल था. इसलिए दो दिन से वह स्कूल नहीं जा रहा था. वह अपने गांव करनी चला गया.
दोस्तों के साथ लौटकर आया कंकरोला
शुक्रवार को सुमित का दोस्त ननकू केसरी (ग्राम : करमा) एवं अविनाश उर्फ राहुल (ग्राम : केदली) स्कूटी से उसके गांव पहुंचे थे. तीनों ने आपस में बातचीत की. फिर तीनों करनी से करमा के लिए निकल गये.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक एक स्कूटी से कंकरोला आये थे. कुछ देर के बाद करमा लौट रहे थे. इसी बीच, रास्ते में मचला के पास प्रेमिका के परिजनों ने सुमित को पकड़ लिया. सुमित के दोनों दोस्त वहां से भाग गये. इसके बाद सुमितकीप्रेमिका के परिजन उसे कंकरोला ले गये और एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पीट दिया.
स्कूल में शोक सभा
सुमित की मौत की खबर चौपारण में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में शोक सभा का आयोजनहुआऔरस्कूलमें दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बादस्कूलकी छुट्टी कर दी गयी.