- सीआइडी आइजी ने रांची एसएसपी को पत्र भेज कार्रवाई का दिया निर्देश
- गेंदा के खिलाफ दर्ज 17 मामलों में स्पीडी ट्रायल करायें
- दूसरे जेल में किया जा सकता है शिफ्ट
Advertisement
रांची : जेल से अपराधी गेंदा सिंह व्यवसायियों से मांग रहा रंगदारी, दे रहा है धमकी
रांची : राजधानी का कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह उर्फ विनय सिंह फिलवक्त बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद है. लेकिन वह जेल में रहते हुए भी अपने सहयोगियों की सहायता से फोन पर व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहा है. साथ ही व्यवसायियों को कह रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. वह […]
रांची : राजधानी का कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह उर्फ विनय सिंह फिलवक्त बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद है. लेकिन वह जेल में रहते हुए भी अपने सहयोगियों की सहायता से फोन पर व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहा है. साथ ही व्यवसायियों को कह रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. वह जल्द जेल से निकलेगा और खुद सबको सबक सिखायेगा.
इस मामले में सीआइडी आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने गेंदा के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि गेंदा सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की कॉपी, पर्यवेक्षण टिप्पणी आैर प्रतिवेदन-2 सीआइडी काे भेजे. साथ ही इसकी गतिविधि से संबंधित सूचना को एकत्र कर इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे.
वहीं इसके विरुद्ध सभी दर्ज कांडों की समीक्षा कर स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलायें. साथ ही गेंदा सिंह को रांची के बिरसा केंद्रीय कारा से प्रदेश के दूसरे जेल में शिफ्ट किये जाने को लेकर भी कार्रवाई करें.
आइजी के निर्देश में कहा गया है कि गेंदा सिंह गंभीर प्रवृत्ति का अपराधी है. हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे संगीन वारदातों में इसके खिलाफ रांची और आसपास के थाना क्षेत्रों में कुल 17 मामले दर्ज हैं. जबकि 11 सनहा भी इसके खिलाफ है. व्यवसायियों से रंगदारी मांगने को लेकर अरगोड़ा थाने के एएसआइ संतोष महताे के बयान पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. जबकि एक और प्राथमिकी तुपदाना ओपी में दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement