9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Crime : लक्ष्मी नगर में बर्बरता! बेटे को नग्न कर पीटा गया, महिला बोली– शादी से ठीक 10 दिन पहले…

Delhi Crime : दिल्ली में निर्वस्त्र कर मारपीट की घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. हमले के कथित वीडियो में कुछ लोगों का एक समूह सड़क पर पड़े एक व्यक्ति को पीटते और लात मारते, साथ ही उसके कपड़े उतारते हुए दिखाई दे रहा है.

Delhi Crime : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में एक जिम के मालिकाना हक को लेकर हुई हिंसक घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है. घटना में मारपीट के शिकार व्यक्ति की मां ने कहा कि वह अपने पिता को बचाने गया था…उन्होंने उसे नंगा कर दिया, उसके चेहरे पर जूतों से वार किया और उसे सड़क पर पड़ा छोड़ दिया…यह सब उसकी शादी से ठीक 10 दिन पहले हुआ. पीड़ित की मां रीता गर्ग ने कहा कि शादी की वजह से हमारे घर में खुशियां होनी चाहिए थीं. लेकिन अब सिर्फ डर का माहौल है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन पर भी हमला किया था. रीता ने अपने परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे बाल पकड़कर मुझे खींचा, मुझे गलत तरीके से छुआ और तब तक लात मारी जब तक मैं सड़क पर गिर नहीं गई.

रीता के पति राजेश गर्ग ने आरोप लगाया कि हमला तब शुरू हुआ जब आरोपियों में से एक सतीश उर्फ ​​पिंटू यादव अपनी थार गाड़ी से बाहर निकला और उन्हें कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह एक दीवार से टकरा गया. राजेश ने बताया कि उसने मुझे धक्का दिया, तीन-चार बार घूंसे मारे और सीढ़ियों पर धकेल दिया. उन्होंने मुझे लात मारी, और लगातार घूंसे मारते रहे. मुझे एक रॉड से पीटा और जिम के अंदर ही मेरे कपड़े उतार दिए गए, जिसके कारण मैं बेहोश हो गया. उन्होंने कहा कि जब मैं बाद में बाहर आया, तो मैंने अपने बेटे को सड़क पर नग्न अवस्था में पड़ा देखा. हमारी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.

पति को बेसमेंट में घसीटा गया, रीता का दावा

रीता ने दावा किया कि जब राजेश पर हमला हुआ, तो उन्होंने बीच-बचाव किया और छोड़ देने की गुहार लगाई. उन्होंने आरोपियों से यह भी कहा कि उनका पति शुगर का रोगी है, लेकिन उन्होंने उनके साथ भी बदतमीजी की. रीता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति को बेसमेंट में घसीटा गया, जबकि उनके बेटे पर बाहर हमला किया गया.

वीडियो में  कपड़े उतारते दिखे कुछ लोग

दो जनवरी को हुए हमले के कथित वीडियो में कुछ लोगों का एक समूह सड़क पर पड़े एक व्यक्ति को पीटता और लात मारता हुआ, उसके कपड़े उतारता हुआ दिखाई दे रहा है. उनमें से एक को उस व्यक्ति को जूते से मारते हुए भी देखा गया, जबकि कई राहगीर आसपास खड़े होकर घटना को देख रहे थे. रीता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अपने पिता पर हमले के बारे में जानकर उनका बेटा तुरंत बाहर भागा. उन्होंने कहा कि वह अपने पिता को बचाने के लिए बाहर गया था. लेकिन उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए, उसके चेहरे पर जूतों से वार किया और उसे सड़क पर पड़ा छोड़ दिया. उसकी शादी से दस दिन पहले उन्होंने उसकी इज्जत मिट्टी में मिला दी.

पुलिसकर्मी पहुंचे और बेटे को कपड़े दिए: रीता

रीता ने बताया कि बाद में मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उनके बेटे को कपड़े दिए. उन्होंने कहा कि मैंने उसे इतनी दयनीय हालत में देखा. मैं वीडियो भी नहीं देख पाई. मेरे बेटे के साथ जो हुआ, उसके बारे में सोचकर ही मुझे रात को नींद नहीं आती. उन्होंने बताया कि इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं और कहा है कि वे इसके बाद हमारे साथ नहीं रह सकते. शादी की वजह से हमारे घर में खुशियां होनी चाहिए थीं. लेकिन अब डर का माहौल है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel