19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Murder in Delhi: ‘आपत्तीजनक टिप्पणी’ की तो चाकू घोंपकर कर दी हत्या, दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

एक परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी देखकर आरोपियों का पता लगाया. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी देखकर आरोपियों का पता लगाया. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को भी बरामद कर लिया है.

मामला दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके का है. जहां आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में युवक की मौत हो गई, यह घटना 13 फरवरी की है. हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो हत्यारों का सुराग मिल सका.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी को नेब सराय थाना पुलिस को चाकू घोंपकर हत्या की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इधर, घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच की. इसके बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो हत्यारों का सुराग मिला.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि, मृतक मुकुल ने एक नाबालिग के परिवार को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद से ही नाबालिग तनाव में रह रहा था. इसी कारण उसने मुकुल की हत्या कर दी. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला की मृतक और आरोपी पहले दोस्त थे, लेकिन अनबन के कारण दोनों में अब बात भी नहीं होती थी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें