21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia: BJP विधायक पर युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप, थाने में दर्ज कराई FIR

Purnia: बनमनखी के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि पर एक युवक ने उसका नाम पूछने के बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले को लेकर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने आरोप से इनकार किया है.

Purnia: बनमनखी के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि पर एक युवक ने उसका नाम पूछने के बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवक ने विधायक और उनके अंगरक्षक के विरूद्ध थाने में आवेदन दिया है. बीती शाम हुई घटना के बाद शुक्रवार को युवक अपने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा था. 

विधायक ने आरोपों से किया इंकार 

मामले को लेकर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने आरोप से इनकार किया और बताया कि मोटरसाइकिल पर खड़े युवक ने पहले जाति सूचक गाली दी थी. विधायक ने बताया कि हमने रुककर समझाना चाहा तो युवक अंगरक्षक से उलझ गया, इसी दौरान धक्कामुक्की की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया.

आवेदन की औपचारिक जांच नहीं: पुलिस 

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन थाना में प्राप्त हुआ है, किंतु अब तक आवेदन की औपचारिक जांच नहीं हुई है उन्होंने बताया कि आवेदन का अवलोकन करने के बाद ही किसी निष्कर्ष या कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विधायक के अंगरक्षकों ने किया घायल: युवक

इधर, रामनगर फरसाही पंचायत वार्ड-8 निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि 27.11. 2025 को रात्रि 08:30 बजे हनुमान नगर मनोज मिल के पास पक्की रोड के बगल में मोटरसाइकिल लगाकर अपने कर्मी से बातचीत कर रहे थे. उसी समय जीवछपुर की ओर जा रहे विधायक और उनका अंगरक्षक गाड़ी से उतरकर उनसे नाम, पता पूछा. नाम पता बताने के बाद दोनों गालीगलौज करने लगे. जब उसने गालीगलौज का विरोध किया, तब विधायक के आदेश पर उनके दोनों अंगरक्षक उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट करते हुए जमीन पर गिराकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी जाकर अपना इलाज कराया.

इसे भी पढ़ें: Rabri Aawas: सरकारी बंगला बपौती नहीं, खाली करना ही होगा राबड़ी आवास, गृह मंत्री की RJD को दो टूक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel