16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan: बहन से छेड़खानी का किया विरोध, दबंगों ने थाने के सामने भाई को चाकू से उतारा मौत के घाट

Siwan: सीवान के धनौती ओपी थाना क्षेत्र में बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का पुलिस में शिकायत करने की कीमत एक भाई को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. आरोपियों का हौसला इस कदर बुलंद था कि उन्होंने मृतक पर पुलिस थाने के सामने ही चाकू से मारकर घायल कर दिया.

Siwan, अरविंद कुमार सिंह: सीवान के धनौती ओपी थाना क्षेत्र से शनिवार को एक हृदयविदारक मामला सामने आया है. धनौती गांव में बहन से छेड़खानी का विरोध करना 20 वर्षीय युवक गुड्डू कुमार को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान चली गई. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पीड़िता के साथ युवकों ने किया था छेड़छाड़

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की बहन सुबह पीड़िया दहवाने गांव के ही एक नदी किनारे गई थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया. बहन द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके नाक पर किसी भारी वस्तु से वार कर घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई. घटना की जानकारी बहन ने तुरंत अपने भाई गुड्डू कुमार को दी, जिसके बाद गुड्डू न्याय की मांग लेकर धनौती ओपी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.

थाने से 10 कदम की दूरी पर दबंगों ने किया चाकू से हमला 

शिकायत दर्ज कराकर मृतक जैसे ही थाना से बाहर निकला, थाना से करीब 10 कदम की दूरी पर ही आरोपित युवकों ने गुड्डू पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही रास्ते में गुड्डू की दर्दनाक मौत हो गई. सदर अस्पताल परिसर में शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. बहन बार-बार बेसुध होकर गिरती रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक नामजद आरोपी गिरफ्तार 

धनौती ओपी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना बेहद दुखद और संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज कर बाहर कदम ही रखा था कि उसके घर के पास ही उस पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के दिए बयान के आधार पर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel