22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar TRE4 Exam: कब होगा टीआरइ फोर का एग्जाम? पद संभालते ही मंत्री जी ने बताई डेट

Bihar TRE4 Exam: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए जदयू विधायक सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को ऑफिस ज्वाइन किया. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि टीआइ फोर का एग्जाम कब होगा तो उन्होंने समय बता दिया.

Bihar TRE4 Exam: जदयू नेता एवं विधायक सुनील कुमार ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है. इस अवसर पर विभाग के सचिव अजय यादव, सचिव दिनेश कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला,राज्य परियोजना निदेशक मयंक वड़वड़े तथा उच्च शिक्षा निदेशक एन के अग्रवाल सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका पारंपरिक स्वागत किया.

जल्द होगी परीक्षा: मंत्री

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि टीआरई परीक्षा जल्दी ही करायी जायेगी. शिक्षकों की रिक्त पदों पर प्राथमिकता के तहत नियुक्ति की जायेगी. अब बीपीएससी से सहयोग करके विभिन्न अड़चनों को दूर किया जायेगा. शिक्षा विभाग की सभी जरूरतें पूरी की जायेंगी.

अधिकारियों ने दी जानकारी

पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अफसरों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और वर्तमान प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने योजनाओं पर प्रभावी अमल करने और कुछ नयी योजना के ब्लू प्रिंट बनाने के निर्देश दिये. मंत्री ने यह भी कहा कि विभाग ऐसी व्यवस्थाएं विकसित करेगा जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो और शिक्षा व्यवस्था राज्य के विकास के साथ सीधे जुड़ सकें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षकों से किया खास आग्रह 

मंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, समय पर विद्यालय आयें. अनुशासन का पालन करें , क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि शिक्षा विभाग शिक्षकों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगा. और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: दोबारा चालू होगी बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिल, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel