वैशाली : बिहार के वैशाली में सड़क जाम के दौरान आलोक को महुआ वाहन पड़ाव के संचालक मनोज राय ने चार गुर्गों की मदद से पकड़ कर लिया. इसके बाद लोगों को आशंका हो गयी कि आलोक की हत्या कर दी गयी है. इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. आक्रोशित लाेगों ने वाहन पड़ाव संचालक के पिता सकल राय की पेड़ में बांध कर पिटाई कर दी.
लापता युवा नेता आलोक कुमार के पिता श्री जायसवाल द्वारा बताया गया कि दिन के अपराह्न 1.30 बजे वाहन पड़ाव संचालक मनोज कुमार राय द्वारा उनके मोबाइल पर अपने पुत्र आलोक को बंधक बनाये जाने की सूचना मिली. उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. उन्होंने आशंका जतायी है कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी है.