वैशाली : हाजीपुर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने व्यवसायी अशोक साह को पहले फोन कर बुलाया और उसके बाद गोली मार दी. गोली लगने के बाद अशोक साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हाजीपुर के नगर थाने के जौहरी बाजार मकसुदपुरा मुहल्ला निवासी स्वशंकर साह का 35 वर्षीय पुत्र अशोक साह पेंटिंग का व्यवसाय कर परिवार को चलाता था. वह गुरूवार की देर शाम अपने घर लौटा.
परिजनों की मानें तो लगभग सात बजे के करीब अशोक साह के मोबाइल पर एक फोन आया और उसके बाद वह घर से निकल गये. घात लगाये बैठे अज्ञात अपराधियों ने जौहरी बाजार के रास्ते में ही गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने के बाद आनन-फानन में व्यवसायी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.