17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी की टीम ने इलाके का किया सर्वे

गोपालगंज : गंडक नदी से हर साल तबाही को ध्यान में रखते हुए सरकार के स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. इस बीच सेना की टीम ने भी गोपालगंज पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाके का सर्वे किया, ताकि आपदा की स्थिति आने पर यहां सेना राहत और बचाव कार्य संभाल सके. आर्मी की ओर […]

गोपालगंज : गंडक नदी से हर साल तबाही को ध्यान में रखते हुए सरकार के स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. इस बीच सेना की टीम ने भी गोपालगंज पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाके का सर्वे किया, ताकि आपदा की स्थिति आने पर यहां सेना राहत और बचाव कार्य संभाल सके. आर्मी की ओर से पहली बार बाढ़ आने से पहले यह सर्वे किया गया है, जो सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा.

मिलिटरी कैंप रांची 61 ब्रिगेड/23डीयू के तरफ से गठित सर्वे टीम में सूबेदार अशोक तावड़े, सूबेदार संजय कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ जिले के कुचायकोट, सदर, मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर प्रखंड के एक-एक तटबंधों का मुआयना करते हुए टीम ने 215 पंचायतों का सर्वे किया. इसमें बाढ़ के स्थिति में लोगों के लिए बनाये जा रहे आश्रय स्थल, जानवरों के लिए आश्रय स्थल, राहत और बचाव कार्य के लिए स्थल, मेडिकल कैंप, संपर्क मार्ग आदि की पूरी जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की गयी है,
ताकि बाढ़ के दिनों में डीएम के नेतृत्व में सेना के तरफ से त्वरित राहत पहुंचायी जा सके. तटबंधों के कमजोर बिंदुओं का भी जानकारी हासिल की गयी. सेना के इस सर्वे टीम में हवलदार विजय पाल, धर्मेंद्र सिंह, नामदेव गवई, नानेश्वर डांगे शामिल थे. इसके अलावे जिले के वरीय अधिकारी, सीओ तथा बीडीओ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें