24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से नौ घर राख लाखों का हुआ नुकसान

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र की दाउदनगर पंचायत के नवादा लालवन टोला में अचानक आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गया. आग लगने से करीब लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. आग सबसे पहले रोजी मियां के घर में लगी और देखते ही देखते तस्लीम मियां, सहीम मियां, ढोरा मियां, कलाम मियां, मो […]

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र की दाउदनगर पंचायत के नवादा लालवन टोला में अचानक आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गया. आग लगने से करीब लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. आग सबसे पहले रोजी मियां के घर में लगी और देखते ही देखते तस्लीम मियां, सहीम मियां, ढोरा मियां, कलाम मियां, मो नजीर ईदरीश, लालबाबू मियां, गनौर मियां एवं मैनूल मिया का घर जलकर राख राख हो गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार खाना बनाने के क्रम में ही निकली चिंगारी से ही आग लगने का कारण बताया जा रहा है. अगलगी की घटना में लालबाबू मियां के घर में रखें सिलिंडर में आग लगने के कारण जबरदस्त विस्फोट हुआ और आग कई घरों को अपने आगोश में ले लिया.
आग को देखते ही देखते लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर मिट्टी डालकर व पंप सेट लगाकर किसी तरह काबू पाया. इस अगलगी की घटना में दर्जनों बकरी एवं लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मुखिया संजय साह के द्वारा पीड़ित परिवार वालों के बीच चूड़ा-गुड़ एवं पॉलीथिन का वितरण किया गया.
पातेपुर. प्रखंड के मंडाईडीह पंचायत के मंगहिया टोला नहर पर अवस्थित रसोई गैस लीकेज के कारण लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह खाना बनाने के क्रम में गैस रिसाव के कारण लगी आग भयंकर रूप धारण कर लिया, जिससे सुबोध पासवान, मुकेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, कैलाश पासवान का घर का सारा सामान कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन, अनाज, किराना दुकान का सारा सामान जल गया. ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह को दी. लेकिन चुनाव में व्यस्त होने के कारण अभी तक कोई नहीं पहुंच सके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें