आरोपित ने सुसाइड नोट में अनुरोध किया है कि उसकी तलाश नहीं करें
Advertisement
सुसाइड नोट से खुलासा, तंग आकर की पत्नी की हत्या
आरोपित ने सुसाइड नोट में अनुरोध किया है कि उसकी तलाश नहीं करें लालगंज नगर : लालगंज नगर पंचायत के पोझियां गांव में बीते दिन की गयी पति द्वारा पत्नी की हत्या की तफ्तीश करने मौके पर पहुंची पुलिस को ड्रेसिंग टेबुल पर एक सुसाइड नोट भी लिखा पड़ा मिला था. जिसमें उसके पति गुड्डू […]
लालगंज नगर : लालगंज नगर पंचायत के पोझियां गांव में बीते दिन की गयी पति द्वारा पत्नी की हत्या की तफ्तीश करने मौके पर पहुंची पुलिस को ड्रेसिंग टेबुल पर एक सुसाइड नोट भी लिखा पड़ा मिला था. जिसमें उसके पति गुड्डू उर्फ सुधाकर ठाकुर ने लिखा है कि वह बहुत परेशान था, इसलिए पत्नी को मार कर खुद भी मरने जा रहा है. सुसाइड नोट में उसने अपने परिजनों से यह भी अनुरोध किया है कि उसे कोई नहीं खोजेगा सॉरी. वहीं मृतक मांडवी का मायके भागलपुर जिले के सैदपुर गांव में है.
जिसकी दो वर्ष पूर्व शादी पॉझियां गांव निवासी गुड्डू के साथ हुई थी. अब तक उसे कोई बच्चा भी नहीं है. गुड्डु भाई में अकेला है. माता- पिता की मृत्यु भी हो चुकी है.वह दिल्ली में काम करता था.उसके साथ उसकी पत्नी मांडवी भी रहती थी. दस दिन पहले पति- पत्नी घर आये थे.क्या है मामला लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित पोझियां गांव में पति द्वारा अपनी पत्नी 35 वर्षीया माण्डवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. ज्ञात हो कि घटना बीते रविवार की देर रात की है.
सोमवार को पति सुधाकर उर्फ गुड्डू भाग निकला. इस बात की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब मृतक महिला मांडवी के पिता ने अपनी पुत्री के ससुराल में फोनकर एक पड़ोसी से अपनी बेटी से बात कराने को कहा. इस दौरान जब पड़ोसी उसके दरवाजे पर गये, तो घर के गेट पर ताला लगा हुआ था,साथ ही असहज कोई दुर्गंध भी महसूस हुआ़ इसपर पड़ोसियों को किसी अप्रिय घटना की आशंका हुई. जिसके बाद लालगंज थाने को इसकी सूचना दी गयी.उसके बाद लालगंज थाने की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची. इसी बीच घर का ताला खुलवाकर देखा गया,तो पलंग के नीचे मृत अवस्था में सड़ी गली महिला की लाश पड़ी थी.
लालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया था. वहीं मृतका जिस कमरे में रहती थी,उसी कमरे में रखे ड्रेसिंग टेबुल पर हत्यारे पति का लिखा एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला था. बाद में घटना की जानकारी मृतका मांडवी के पिता बचनेश्वर कुंवर व भाई नितेश को दिया गया, मायके वालों ने वहां पहुंचकर मंगलवार को दाह संस्कार किया. दोनों फफक फफक कर रोने भी लगे.
घायल महिला की मौत, चार घंटे तक एनएच को किया जाम
तीन दिन पूर्व हादसे में एक महिला की हुई थी मौत
तीन दिन पूर्व उक्त घटनास्थल से मात्र 200 मीटर आगे चकसहाउली में भी बाइक की ठोकर से अमरनाथ सिंह की पत्नी चंद्रकला देवी की भी मौत हो गयी थी. घटना के बाद पीड़ित पति ने एनएच सड़क के सुनसान जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. साथ ही इस तरह के हादसों पर रोक लगाने की प्रशासन से गुहार भी लगायी है.
लूट कर भाग रहे दो अपराधी धराये
मोबाइल की दुकान से तीन लाख की हुई चाेरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement