25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे एनएच जाम, लोग हलकान

भगवानपुर बीडीओ के निर्देश पर परिजनों को मिली सहायता राशि सुभायी चौक पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही सराय. सड़क हादसे में शनिवार को गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-77 पर जहांगीरपुर गांव के समीप सुभायी चौक पर […]

भगवानपुर बीडीओ के निर्देश पर परिजनों को मिली सहायता राशि
सुभायी चौक पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही
सराय. सड़क हादसे में शनिवार को गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-77 पर जहांगीरपुर गांव के समीप सुभायी चौक पर आगजनी व सड़क जाम कर अपना आक्रोश जताया. रविवार की अहले सुबह जहांगीरपुर (सुभाई चौक )गांव के समीप एन एच 77 पर शव रख मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर सराय थानाध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों से बात कर भगवानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी प्रज्ञा को भी सूचना दी गयी़ सूचना मिलने पर जीपीएस दिनेश कुमार द्वारा मौके पर ही 20 हजार रुपये मिलने पर हंगामा शांत हो सका. इस दौरान पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
उसके बाद सड़क जाम हटा और एनएच पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई़ एनएच-77 के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. जाम करीब दो घंटे रहा. घटना के संबंध में सराय थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया की पिछले दिन सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक की ठोकर लगने से महिला घायल हो गयी थी. उसके बाद इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी. रविवार की सुबह शव को सड़क पर रख जाम कर आक्रोशित लोगों ने अपना आक्रोश जताया. एनएच जाम की सूचना पर पहुंची बीडीओ के निर्देश पर परिजनों को बीस हजार की राशि दी गयी. राशि मिलने पर सड़क जाम हट सका.
जेल में बंद पुत्र के लिए खाना लेकर गयी थी महिला: सराय थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव निवासी मुहादी राय की पत्नी 30 वर्षीया मीना देवी आपने पुत्र बिट्टु कुमार, जो सराय थाना क्ष्रेत्र के एक चोरी कांड में दिग्घी स्थित जेल में बंद है. शनिवार सुबह घर से खाना लेकर पहुंचाने जेल पर गयी थी.
उसी जगह एन एच 77 पर सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात बाइक से ठोकर लगने पर मीना देवी घायल हो सड़क पर गिर गयी थी. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये, जहां डाक्टरों ने इलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है.स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के सभी सदस्य मृतका के शव के समीप बैठकर काफी देर तक विलाप करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें