27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल में चंदा वसूल रहे गुरुजी

नहीं देने पर छात्रों ने मारपीट कर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप परेशान छात्रों ने बीडीओ से मिलकर की शिकायत पटेढ़ी बेलसर के प्राथमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा के नाम पर 100 से 500 रुपये वसूली किये जा रहे हैं पटेढ़ी बेलसर : सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली को लेकर छात्रों की गुंडागर्दी […]

नहीं देने पर छात्रों ने मारपीट कर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

परेशान छात्रों ने बीडीओ से मिलकर की शिकायत
पटेढ़ी बेलसर के प्राथमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा के नाम पर 100 से 500 रुपये वसूली किये जा रहे हैं
पटेढ़ी बेलसर : सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली को लेकर छात्रों की गुंडागर्दी तो आपने सुनी होगी, लेकिन अब गुरुजी की भी गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. गुरुजी बच्चों से जबरन चंदा राशि की वसूल कर रहे हैं. नहीं देने पर बच्चों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं. मासूम छात्र-छात्राओं अब डर से स्कूल जाना भी छोड़ रहे हैं.
मामला पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चकगुलामुद्दीन से जुड़ा है. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका उषा कुमारी और शिक्षक नीरज कुमार पर आरोप है कि वे बच्चों से जबरन चंदा के रूप में 100 से 500 रुपये तक की मांग करते हैं. इस मामले को लेकर उक्त विद्यालय के छात्र और उसके अभिभावक ने बीडीओ अशोक कुमार से गुहार लगायी है. वर्ग पांच की छात्रा विद्या कुमारी, तीन के सुषमा कुमारी तथा निरंजन कुमार ने अभिभावक अर्जुन सिंह, रामप्रसाद सिंह के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी है. अभिभावकों का कहना था कि हम सभी ने 51 रुपये के साथ बच्चों को स्कूल भेज था. जिसके बाद शिक्षकों ने गुरु-शिष्य के मर्यादा को तार-तार कर मारपीट की.
बोली प्रधानाध्यापिका
चुनावी रंजिश के कारण इस तरह का आरोप लगाया गया है. विद्यालय में प्रत्येक वर्ष मां शारदे की पूजा होती है. बच्चों के साथ-साथ इस पूजा में अभिभावक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ग्रामीणों और बच्चों द्वारा स्वेच्छा से चंदा मिलता है. आरोप निराधार है.
उषा कुमारी, प्रधानाध्यापिका,प्राथमिक विद्यालय चकगुलामुद्दीन
क्या कहते हैं अधिकारी
प्राथमिक विद्यालय चकगुलामुद्दीन के छात्र और उसके अभिभावकों ने जबरन चंदा की मांग करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
अशोक कुमार, बीडीओ पटेढ़ी बेलसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें