हाजीपुर : जिले का सदर अस्पताल जहां प्रतिदिन विभिन्न प्रखंडो से सैकड़ों बीमार मरीज व उनके परिजन इलाज कराने के लिए पहुंचते है.सदर अस्पताल विभिन्न वार्डों, विभिन्न कार्यालयों में साफ-सफाई की जाती है लेकिन अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी विभाग, रक्त अधिकोष भवन, जिला स्वास्थ्य केंद्र के पीछे लगा गंदगी का अंबार, साफ-सफाई का पोल खोल रहा है. परिसर स्थित भवनो के पीछे पॉलीथीन, सूई की निडील समेत कचरा फैला हुआ है तो दूसरी तरफ कई भवनों के पीछे और आस-पास फैले गंदगी के कारण धूप होने से कचरा से बदबू उठ रही है जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. गंदगी के कारण आने जाने वाले मरीज समेत अन्य लोगों को नाक पर रूमाल रख कर गुजरना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल का जब भी किसी अधिकारी का विजिट होने वाली होती है तो परिसर के आस-पास साफ-सफाई कर दी जाती है लेकिन अस्पताल परिसर स्थित चिकित्सक आवास, प्रसव कक्ष भवन, रक्त अधिकोष भवन, जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, ओपीडी विभाग, आपातकालीन विभाग, पुरुष सर्जरी वार्ड, महिला सर्जरी वार्ड, यक्ष्मा विभाग, आंख विभाग, पंजीकरण काउंटर समेत अन्य भवनों के पीछे लगा गंदगी को साफ-सफाई नहीं किया जाता जिसके कारण गंदगी फैली रहती है. मालूम हो कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए सैकड़ों मरीज और उनके परिजन अस्पताल पहुंचते है.लोगों का कहना है कि एक तरफ लोग बीमारी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचते है वही गंदगी के कारण लोगों में बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है.