हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बाजार स्थित ऑटो स्टैंड के समीप के दो दुकानों में बुधवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इनमें एक दुकान कपड़े की और दूसरी दुकान मोबाइल की है. कपड़ा दुकान के मालिक मो अलाउद्दीन ने बताया कि उनकी दुकान से करीब पांच हजार नकद और 1.5 लाख के विभिन्न ब्रांडों के कपड़ों की चोरी की गयी है.
Advertisement
एक ही रात दो दुकानों का शटर काट 1.90 लाख की चोरी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बाजार स्थित ऑटो स्टैंड के समीप के दो दुकानों में बुधवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इनमें एक दुकान कपड़े की और दूसरी दुकान मोबाइल की है. कपड़ा दुकान के मालिक मो अलाउद्दीन ने बताया कि उनकी दुकान से करीब पांच हजार […]
उधर, मोबाइल दुकानदार मो सद्दाम ने बताया कि उनकी दुकान से भी चोरों ने पांच हजार नकद और 30 हजार कीमत की कई मोबाइलों की चोरी कर ली है. दोनों दुकानों से 1.90 लाख की चोरी की गयी है. दुकानदारों को सुबह स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी और बताया कि दोनों दुकानों में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिये हैं. स्थानीय लोगों ने फोन पर यह भी बताया था कि दोनों दुकानों के शटरों का ताला भी कटा हुआ है. उसके बाद इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी.
नगर थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और चोरी की वारदात के संबंध में दोनों दुकानदारों से पूछताछ की. वहीं कपड़ा दुकानदार के अनुसार उसकी दुकान के शटर में लगे आठ तालों और मोबाइल दुकानदार के अनुसार तीन तालों को काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया गया है. कपड़ा दुकानदार ने बताया कि जिस जमीन पर उनकी दुकान है, उसके आधे भाग में गोदाम है और आधे भाग में दुकान संचालित होती है. गोदाम में रखे सारे कपड़ों की चोरी के साथ-साथ दुकान में बिक्री के लिए रखे गये कपड़ों की चोरी भी कर ली गयी है. मोबाइल दुकानदार ने बताया कि तीन तालों को काट चोरों ने करीब 35 हजार रुपये की क्षति पहुंचायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
थाना क्षेत्र के जढुआ बाजार के एक कपड़े व एक मोबाइल दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. स्थानीय लोगों व संबंधित दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी है. आगे की कार्रवाई जारी है.
सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, नगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement