16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया: आर्केस्टा देखने गए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक की साल भर पहले हुई थी शादी

बेतिया: जिले में दो युवक घर से यह कहकर निकले थे कि वह देर रात होने से पहले आर्केस्टा कार्यक्रम देखकर लौट आएंगे. लेकिन घरवालों को क्या पता था कि वह उन्हें आखिरी बार जाते हुए देख रहे हैं. अब उनके घर के चिराग कभी नहीं लौटेंगे.

बेतिया: आर्केस्टा कार्यक्रम देखने निकले तीन युवकों में से दो की दर्दनाक मौत और एक की गंभीर हालत में पटना रेफर होने की खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. किसे पता था कि मनोरंजन की एक रात परिवारों के लिए हमेशा-हमेशा का दर्द बन जाएगी. मृतक ऋषि कुमार की शादी 2022 में हुई थी और उन्हें एक बेटा भी है, जबकि गुड्डू कुमार की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ था. दोनों युवकों की अचानक मौत से उनके सपने, जिम्मेदारियां और घर की खुशियां एक ही पल में उजड़ गईं.

गांव में पसरा सन्नाटा

घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. हर घर से सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी-रुदन और पछतावे की. मृतक ऋषि के पिता ध्रुप साह बिलखते हुए बताते हैं कि दोनों युवक बेहद मिलनसार, शांत स्वभाव और सबके चहेते थे. उनके जाने से परिवार ही नहीं, पूरा गांव मानो अपना बेटा खो बैठा है. गांव में ऐसा मातमी सन्नाटा पसरा कि हवा भी शोक में डूबी महसूस हो रही थी. ग्रामीणों की आंखें नम, मन भारी और दिल में बस एक ही सवाल आखिर कब सुधरेगी सड़क सुरक्षा की स्थिति? स्थानीय लोगों ने रात में हाईवे पर गश्ती बढ़ाने और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी, मगर दो घरों में जो चिरस्थायी खालीपन बन गया है, उसे कोई रिपोर्ट भर नहीं सकती. यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक दर्दनाक सबक बनकर रह गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार ने पेश किया 91 हजार 717 करोड़ का अनुपूरक बजट, महिलाओं के लिए खोला खजाना

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel