Five Star Hotel in Bihar: पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने शनिवार को पर्यटन निदेशालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि अगले 100 दिनों में पर्यटन विभाग रोडमैप तैयार कर उसे प्राप्त का काम करे. विभाग में वर्तमान में कितनी रिक्तियां हैं, इसकी समीक्षा कर सरकार को भेजी जायेगी. हम फाइव स्टार होटल निर्माण के साथ ही बजट होटल के भी निर्माण पर ध्यान दें, ताकि आमलोगों को भी बिहार के पर्यटन स्थलों पर घूमने में दिक्कत नहीं हो. विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से मंत्री को विभागी कार्यों की जानकारी दी.
बिहार पर्यटन को देश में पांचवें स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में अभी हम देश में 10वें स्थान पर हैं. अगले पांच साल में किस प्रकार हम पांचवें स्थान पर पहुंच सकते हैं, इस दिशा में पर्यटन विभाग रणनीतिपूर्वक कार्य करे. पर्यटन के द्वारा स्थायी व अस्थायी रोजगार सृजन के लिए लगातार कार्य करने होंगे. स्थानीय व्यवसायियों को भी पर्यटन से लाभ मिले, इस दिशा में कार्य करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घोषित योजनाओं की जानकारी दी
पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा ने मंत्री को बुद्ध सर्किट, इको, सिख , जैन, रामायण, सूफी, शिव शक्ति सर्किट और गांधी सर्किट से संबंधित पर्यटक स्थलों से अवगत कराया. पर्यटन विभाग की ओर से यहां चलाये जा रहे राज्य एवं केंद्र की योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्राओं के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित योजनाओं तथा केंद्रीय बजट में गया जी व बोधगया तथा नालंदा-राजगीर के विकास के लिए घोषित योजनाओं की भी जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ें: Patna: भगिनी की शादी में गए मामा हुए कंगाल, चोरों ने उड़ाई सवा करोड़ की संपत्ति

