ePaper

Patna: भगिनी की शादी में गए मामा हुए कंगाल, चोरों ने उड़ाई सवा करोड़ की संपत्ति

29 Nov, 2025 3:19 pm
विज्ञापन
Victim Raj Pal Yadav

पीड़ित राज पाल यादव

Patna: भगिनी की शादी में जाना एक मामा को इतना भारी पड़ेगा उन्होंने सोचा भी नहीं था. दानापुर के रहने वाले राम पाल यादव जब भांजी की शादी में दावत खा रहे थे. ठीक उसी समय उनके घर में रखे गहनों और नकदी को लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए.

विज्ञापन

Patna: संजय कुमार: भगिनी की शादी में जाना दानापुर के राज पाल यादव को महंगा पड़ गया. शुक्रवार रात चोरों ने थाने के  नया टोला निवासी राज पाल के बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर आराम से दो घंटे में दो कमरे को खंगाला दिया. चोरों ने कमरे के गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे 20 लाख  नगद रुपए और एक करोड़ से अधिक के जेवरात समेत कीमती सामान  पर हाथ साफ कर दिया. घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में तीन चोरों की तस्वीरें कैद हुई है.  

photo of the incident site
घटनास्थल की फोटो

भगिनी की शादी में मनेर गया था परिवार 

इस संबंध मे राज पाल यादव  ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. लिखित आवेदन में राज पाल यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घर बंद कर पूरे परिवार के साथ रागिनी की शादी में मनेर गये थे. शादी समारोह से देर रात करीब ढाई बजे घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा था और जब पहली मंजिल पर गए तो देखा कि दो बंद कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने दो बक्से, दो गोदरेज के आलमारी को लोहे से तोड़ दिया था. 

जमीन बेचकर घर में रखे थे पैसे 

जमीन बेचकर गोदरेज में रखे 20 लाख नगद रुपए और बक्सा और गोदरेज में रखे सोने के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर आराम से लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की सूचना देने के बाद चार बजे सुबह पुलिस पहुंची और छानबीन कर चली गई. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत सिटी एसपी से किया तो पुलिस टीम पुनः पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू किया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने बरामद किए चोरी में इस्तेमाल हथियार 

पुलिस ने घटनास्थल से चोरों का एक शॉल, एक लोहे के रॉड, दो छोलनी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे खंगाला गया तो तीन चोरों जाते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि गृहस्वामी राज पाल यादव के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर चोरों के छुटे शॉल के निशानदेही पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में टूट जाएगा कांग्रेस और RJD का महागठबंधन! दिल्ली से पटना तक एक दूसरे पर हमलावर हैं नेता 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें