हर गतिविधियों पर पुलिस की है पैनी नजर, प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज. होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शंभूनाथ ने की. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संस्थानों से जुड़े लोगों ने त्योहार के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों, बाइकर्स गैंग और नशाखोरी से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. लोगों ने त्योहार के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और अपने सुझाव भी साझा किए. एसडीएम ने कहा कि होली रंगों और उल्लास का पर्व है, जिसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या माहौल बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से संयम और समझदारी के साथ त्योहार मनाने की अपील की. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि होली के दौरान डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध है. डीजे और अश्लील गाना बजाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि बीएनएसएस 126 के तहत असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. अब तक 310 ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पुलिस बाइकर्स गैंग, हुड़दंगियों और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जायेगी. सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने सभी समुदायों से सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. यदि किसी को कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचक की पहचान गोपनीय रखी जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. बैठक में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बीडीओ अभिनव भारती, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, जिप सदस्य ई प्रवेश प्रवीण,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमाल खान, सनाउल्लाह, मो जब्बार, मनीष चौखानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, वार्ड पार्षद विवेक राज चौधरी, सुमन कुमार सिंह उर्फ डब्लू, राजद नेता बसंत यादव, वार्ड पार्षद शिवशंकर साह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

