– ग्रामीणों ने एक अपराधी को हथियार के साथ दबोचा, किया पुलिस के हवाले प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत स्थित जयनगरा गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यापारी को बंदूक के बट से घायल कर लगभग 40 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा. घटना की सूचना थाना को दी गई. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पकड़े हुए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जख्मी व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी प्रतापगंज पहुंचाया. जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इस बाबत सुरजापुर पंचायत के परसा बीरवल गांव निवासी पीड़ित व्यापारी मो दिलशेर ने बताया कि बदमाशों ने उससे रुपये छीनने का दो जगहों पर प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने गांव परसा बिरबल आ रहा था तो पहले से घात लगाये बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने इटवा गांव के समीप हथियार का भय दिखा कर पैसा छिनने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर हमने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण जुट गए. आसपास के ग्रामीण को जुटता देख अपराधी भाग गये. उसके बाद हम जैसे तैसे अपना गांव परसा बिरवाल आ रहे ही थे. उसी क्रम में जयनगरा गांव के पास पूर्व से घात लगाकर खड़े वही तीनों बदमाश हमें पुनः घेर लिया. हथियार के बल पर जेब में रखे पैसा छिनने की कोशिश करने लगे. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों के साथ मेरी हाथापाई भी हुई. इसी क्रम में एक अपराधी ने बंदूक के बट से सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. अपराधियों जेब में रखे करीब चालीस हजार रुपये निकाल कर फरार हो गये. जबकि एक अपराधी को ग्रामीणों ने हथियार के साथ धर दबोचा. पकड़े गए अपराधी की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कठखोलबा वार्ड नंबर एक निवासी बसंत कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लूटकांड मामला में एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. जिससे घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य की पहचान हो गई है. व्यापारी से आवेदन प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

