राघोपुर. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोमवार को सिमराही स्थित एक होटल परिसर में युवाओं द्वारा महान दार्शनिक, राष्ट्रचिंतक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती श्रद्धा, गरिमा एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनायी गयी. इस दौरान युवा संघ की विधिवत स्थापना भी की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन जायसवाल ने की. जबकि मंच संचालन प्रशांत वर्मा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो राम कुमार कर्ण एवं संत अमरजीत मौजूद रहे. प्रो कर्ण ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन आज के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग गंभीर चिंतन एवं वैचारिक कार्यक्रमों से दूरी बनाता जा रहा है. जबकि अनुचित विषयों की ओर उसका झुकाव बढ़ रहा है. वहीं संत अमरजीत ने समाज में बढ़ती अव्यवस्थाओं एवं नैतिक पतन पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र और समाज का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है. यदि युवा वर्ग समाज के प्रति संवेदनशील नहीं होगा, तो सकारात्मक परिवर्तन की अपेक्षा करना व्यर्थ है. कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अध्यक्ष कुंदन जायसवाल ने कहा कि इस अवसर पर युवा संघ की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने निःस्वार्थ भावना से समाज सेवा, सहयोग एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया है. संगठन का प्रमुख उद्देश्य समाजहित में कार्य करना, गरीब एवं असहाय वर्ग की सहायता करना तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करना है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि, युवा एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर संगठन के सदस्य मयंक गुप्ता, गुड्डू जीजीआर, कन्हैया दास, देवादित्य सेन, अरमान, रोहित झा सहित होटल संचालक रमेश चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

